शिकोहाबाद: अब गंभीर मरीजों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही मिलेगा उपचार

-पीकू वार्ड को आईसीयू वार्ड में किया गया स्थानांतरण, पांच बैंटीलेटर तैयार

शिकोहाबाद। जिला संयुक्त चिकित्सालय में आने वाले गंभीर मरीजों को अब तत्काल प्रभाव से फिरोजाबाद रेफर नहीं किया जायेगा। गंभीर मरीजों के उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में ही एक आईसीयू बार्ड बनाया गया है। जिसमें पांच बैंटीलेटर तैयार कर लिए हैं। जिससे एक समय में ही पांच मरीजों को उपचार दिया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश चंद्र केशव के नेतृत्व में संयुक्त चिकित्सालय में कई अच्छे काम कराये जा रहे हैं। उनके अथक प्रयासों से अब संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है। जिसमें आक्सीजन के साथ ही बैंटीलेटर की व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी में स्थित पीकू वार्ड को आईसीयू वार्ड में स्थानांतरण कर दिया गया है। इस बार्ड के प्रभारी के रूप में डॉ. संजय सिंह को तैनात किया है। उनकी देखरेख मे ही अति गंभीर मरीजों का उपचार किया जायेगा।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि अभी तक गंभीर मरीजों को हम फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर करते थे, लेकिन अब गंभीर मरीजों को भी यहीं पर उपचार दिया जायेगा। यह सुविधा बुधवार से प्रारंभ कर दी गई है। वार्ड में आक्सीजन बैड पर ही पाइप द्वारा पहुंचाने की व्यवस्था है। जिससे अति गंभीर मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। आईसीयू बार्ड के प्रारंभ होने से लोगों को लाभ होगा।