शिकोहाबाद: अंतर महाविद्यालययीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आरपीएस कालेज आगरा की टीम रही विजेता 

शिकोहाबाद: अंतर महाविद्यालययीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आरपीएस कालेज आगरा की टीम रही विजेता 

शिकोहाबाद।  अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और रोमांचक मुकाबलों का प्रदर्शन किया।

आदर्श कृष्णा कॉलेज शिकोहाबाद में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में  आरबीएस कॉलेज आगरा ने विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया। जबकि छलेसर परिसर आगरा उपविजेता रही। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।

आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। कॉलेज के प्राचार्य एवं अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर प्रतियोगिता के परिवेक्षक प्रो डीके सिंह, चयनकर्ता डॉ हेमराज, कपिल अत्री, आयोजन सचिव डॉ अनिल यादव, प्रो दीदार सिंह, प्रो जगदीश यादव, डॉ जसवंत, डॉ शफी मोहम्मद्, डॉ विजय शंकर, डॉ देवेश, डॉ संजीव यादव और डॉ पंकज यादव उपस्थित रहे।