शिकोहाबाद: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी सड़कें

शिकोहाबाद। श्रावण मास का पहला सोमवार आज है। इस माह के प्रत्येक सोमवार को पूजा अर्चना करना भगवान भोलेनाथ को सबसे ज्यादा प्रिय है। इसी कामना को लेकर भगवान के भक्त सोरों से गंगाजल लाकर अपने इष्टदेव की प्रतिमा पर जलाविभेषेक कर पूजा अर्चना कर मनौती मांगते हैं। बाबा बटेश्वरनाथ भी अपने भक्तों की इस कठिन तपस्या को यूं ही व्यर्थ नहीं जाने देते और उनकी मनोकामना पूरी करते हैं। सावन के प्रथम सोमवार को बटेश्वरनाथ महादेव के मंदिर पर हजारों की संख्या में भक्त कांवड़ लेकर पहुंचते हैं और रात 12 बजने के बाद ही जलाभिषेक प्रारंभ कर देते हैं। इसके साथ ही कुछ भक्त अपने गांव या मुहल्ले में बने शिवालयों पर भी गंगाजल से अभिषेक करते हैं।

रविवार को सुबह से ही भक्त सोरों से गंगाजल लेकर बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए नगर की सड़कों से होकर निकले। एटा चैराहा से लेकर माधौवगंज तक सड़कें बम-बम भोले के जयकारे, बाबा बर्फानी के जयकारे और जयश्रीराम के नारों से गूंजती रहीं। कांवड़ियों के आने का सिलसिला रविवार सुबह से प्रारंभ हो गया था. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी। सीओ प्रवीन कुमार और एसएचओ अनुज कुमार एटा चैराहा पर तैनात रहे। वहीं कटरा बाजार में भी पुलिस फोर्स प्रत्येक चैराहे पर तैनात रहा। एटा चैराहा पर वन वे ट्रैफिक कर दिया। जिसकी बजह से कांबड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। वहीं नगर के शिवालयों में भी साफ सफाई के साथ सजावट का कार्य प्रारंभ हो गया है।

नगर के मेलावाला बाग स्थित टुइयां वाला मंदिर, एटा रोड स्थित चैमुखी महादेव मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड स्थित महादेव मंदिर, गंगेश्वर पाठशाला के समीप स्थित महादेव मंदिर, पालीवाल चैराहा के समीप स्थित शिवालय, पथवारी मंदिर के समीप स्थित शिवालय सहित नगर के अन्य शिवालयों पर भी सोमवार को नगर की जनता एवं बाबा भोलेनाथ के भक्त पूजा अर्चना करेंगे। सुबह चार बजे से ही भक्त जलाभिषेक के लिए घरों से निकल पड़ेंगे। जिससे पूरा दिन बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहेगा।