शिकोहाबाद। शहर में धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की दिव्य पालिकी यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष एवं बुजुर्ग शिवभक्त यात्रा में शामिल हुए। काली देवी से प्रारंभ होकर दिव्य पालकी यात्रा मेलावाला बाग स्थित टुईंया वाले शिव मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
बुधवार को भगवान शिव की दिव्य पालकी यात्रा बड़ा बाजार स्थित मां कालीदेवी के मंदिर से प्रारंभ हुई। भक्त भगवान शिव टुइया वाले शिव बाबा को पालिकी में रखकर पूजा.अर्चना की गई। उसके बाद दिव्य पालकी यात्रा शुरू हुई। पालकी यात्रा बड़ा बाजार स्थित कालीदेवी मंदिर से शुरू होकर, स्टेट बैंक चैराहा, नगर पालिका, नारायण होटल, पालीवाल चैराहा होते हुए मेलावाला बाग स्थित टुईंया वाले शिव मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई।
पालकी यात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में आगे बैंड.बाजे भगवान शिव के भजनों की धुन बिखेरते हुए चल रहे थे। जिससे समूचा शहर भक्तिमयी हो गया। मंदिर पर भव्य फूल बंगला सजाया गया। जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद शाम के समय प्रसिद्ध भजन गायककार गजेंद्र सिंह उज्जैन ने शिव भजनों की प्रस्तुतियां दीं। जिस पर शिवभक्त जमकर झूमे।
पालकी यात्रा में बालशुक शरद कृष्ण, अंकित अग्रवाल, अनूप सक्सेना, विपिन गोयल, भगवानदास वर्मा, प्रशांत राजपूत, बृजेश यादव, अमन अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सुमित सिंह, विजय अग्रवाल, अमन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, मयंक बरुआ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।