शिकोहाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु के मुख्य सचिव के नेतृत्व में ग्राम जेबडा मैं विगत पांच दिनों से बिजली सुचारू रूप से नहीं दी जा रही थी। वहीं उस ग्राम के कुछ ट्रांसफार्मर भी 15 दिन से फुके हुए हैं। जब अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया तो रविवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने फीडर का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव योगेश यादव ने बताया कि गांव की समस्या की सूचना अरमराजट्ट बिजली घर पर तैनात जूनियर इंजीनियर अमित कुमार व लाइनमैन को दी। इस पर लाइनमैन किसान व हमारे वरिष्ठ पदाधिकारियों से बोलते हैं कि जब ट्रांसफार्मर आ जाएंगे तब अपने आप रख जाएंगे।
आपके नौकर नहीं हैं हम, जो आपके कहने पर तुरंत रखवा देंगे। इस तरह से रिंकू, अश्वनी और संतोष लाइनमैन अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। इसलिए यह सभी ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए अरमराजट बिजली घर का रविवार को घेराव किया।
जहां थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन शर्मा द्वारा सभी समस्याओं का निवारण जूनियर इंजीनियर ने किया। गांव के तीन ट्रांसफार्मर गाड़ी में लोड करवा कर भेज दिए और 2 घंटे में रखने का आश्वासन दिया। इस लिए थानाध्यक्ष की बात मानते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
धरने में योगेश यादव मुख्य सचिव, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ओमवीर सिंह,राम यादव मंडल उपाध्यक्ष, गौरव यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, गौतम कुमार जिला सचिव, गुफरान खान, मानस मल्होत्रा, मृगेंद्र यादव, राजकुमार, विवेक यादव, जलवा यादव, फरदीन, हर्षल, कुशाग्र गुप्ता, अजय यादव व अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।