शिकोहाबाद: धूमधाम से निकलेगी आदि योगी कांवड़ रथ यात्रा, लोगों से स्वागत की अपील

-बुधवार को दोपहर एक बजे एटा रोड स्थित चैमुखी महादेव मंदिर पर पहुंचेगी

शिकोहाबाद। श्रावण मास के पहले सप्ताह में आदि योगी कांवड़ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी। रथयात्रा 16 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे नगर में प्रवेश करेगी। दोपहर एक बजे चैमुखी महादेव मंदिर पर पहुंचेगी और जलाभिषेक होगा। इसके बाद रथयात्रा दोपहर तीन बजे टुइयां वाले मंदिर पर पहुंचेगी और वहां भी जलाभिषेक किया जायेगा।

नगर के नौजवानों ने इस बार श्रावण मास के पहले सप्ताह में ही आदि योगी कांवड़ रथयात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया है। इसमें लगभग 16 युवक शामिल हैं। यह सभी युवक लहरा घाट से गंगा जल लेकर मंगलवार सुबह चार बजे रथयात्रा प्रारंभ करेंगे। पूरे दिन और रात चलते हुए रथयात्रा 16 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे नगर में प्रवेश करेगी। नगर प्रवेश पर रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा।

एटा चैराहा से चैमुखी महादेव मंदिर तक पुष्प वर्षा के बीच रथयात्रा मंदिर पहुंचेगी। यहां पर जलाभिषेक किया जायेगा। इसके बाद रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए दोपहर तीन बजे मेलावाला बाग स्थित टुइयां वाले मंदिर पर पहुंचेगी और जलाभिषेक के बाद विश्राम होगा। समिति के पदाधिकारियों ने नगर की सभी भक्तों से रथयात्रा में शामिल होने और स्वागत करने की अपील की है।

वार्ता के दौरान राजेश यादव, कुनाल गुप्ता, सुगंध बंसल, वरुण उपाध्याय, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, वरुण गुप्ता, सक्षम गुप्ता, प्रशांत, सार्थक उपाध्याय, मोहित कुमार, गौरव, गोलू, ऊं ठाकुर, बिक्की, गौरव  ठाकुर, अर्पित जैन, सिद्धू, छोटू और हिमांशू आदि शामिल रहें।