शिकोहाबाद: दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु लगाया गया मेडिकल कैंप

शिकोहाबाद। राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग के सहयोग से मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-1 से 12 तक के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र, यूडी आईडी उपलब्ध कराए जाने हेतु शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र, शिकोहाबाद पर दिव्यांगता प्रमाणपत्र हेतु कैंप लगाया गया।

कैंप में कुल 53 बच्चों का पंजीकरण हुआ। मेडिकल बोर्ड टीम के परीक्षण के बाद 39 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किये गये तथा 06 बच्चों को मेडिकल जांच हेतु रैफर किया गया। इस दौरान मेडिकल बोर्ड टीम में डॉ आकाश गौतम, डॉ दुर्ग प्रताप सिंह, शिवांग पाठक, सहयोगी अम्बिका पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय सिंह, स्पेशल ऐजुकेटर्स शिवेंद्र यादव, कृपाशंकर वर्मा, स्नेहलता, अनामिका शर्मा, नवीन चतुर्वेदी, कप्तान सिंह, प्रद्युम्न शर्मा, मृदुल किशोर व बीआरसी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।