शिकोहाबाद। पिता के घर गई दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ एक बच्ची को लेकर चली गई। जबकि दूसरी बेटी को अपने मां-बाप के साथ छोड़ गई। जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने थाने में तहरीर दी है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुहल्ला आंबेडकर पार्क सैलई निवासी योगेंद्र ने थाने में तहरीर दी है। उसने कहा है कि उसकी पत्नी ज्योती सैलई से अपनी दो बेटियों को लेकर अपने मायके कमरपुर बैजुआ तहसील सिरसागंज गई थी। 20 नवंबर को रात दो बजे वह रौनी निवासी आंबेडकर पार्क सैलई के साथ चली गई है। वह अपने साथ उसकी एक साल की बेटी और घर में रखे आभूषण व नकदी भी ले गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रौनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकोहाबाद: दो बच्चों की मां प्रेमी के संग हुई फुर्र, मुकदमा दर्ज
