शिकोहाबाद: एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये चोरी करने वाला दबोचा

-पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजा

शिकोहाबाद। एटीएम से छेड़छाड़ कर उपभोक्ताओं के रुपये चोरी करने वाले एक आरोपित को दबोच लिया। उसके कब्जे से एटीएम से चोरी किये हुए 11 हजार रुपये भी बरामद कर लिये। पुलिस ने पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

एटा रोड स्थित वंशी नगर निवासी राजीव वर्तमान में लेह में तैनात हैं। वह छुट्टी पर अपने घर आए थे। रविवार सुबह आठ बजे मैनपुरी चैराहा के समीप स्थित एटीएम से रुपये निकालने गये थे। जब उन्होंने अपना एटीएम मशीन में लगाया और दस हजार रुपये भर कर पूरी प्रक्रिया की। लेकिन एटीएम से रुपये नहीं निकले। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने एक हजार रुपये निकाले। उसके रुपये भी नहीं निकले।

इसके बाद वहां मौजूद एटीएम से छेड़छाड़ करने वाला युवक आया और यह कहते हुए कि इसमें से रुपये नहीं निकल रहे तो दूसरे एटीएम से निकाल लूंगा। इसके बाद तीनों ही लोग वहां से चले गए। जैसे ही फौजी कुछ दूर पहुंचा तो उसके दिमाग में आया कि चल कर एक बार और देख लूं। वहां पहुंचा तो वहां खड़ा युवक एटीएम के नीचे की डिग्गी खोल कर उसमें से 11 हजार रुपये निकालते हुए उसे दबोच लिया। फौजी उसको लेकर थाना पहुंचा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम सूरज प्रकाश निवासी चैरंगा हार बाह आगरा बताया। उसने बताया कि उसका दूसरा साथी अखिलेश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है। पूछताछ में उसने अन्य घटनाओं को करने का भी स्वीकार किया है। उसके कब्जे से एक एटीएम कार्ड, एक लोहे की पत्ती, डबल साइडेड टेप,एक चाबी आदि बरामद की है।

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि एक युवक को एटीएम से छेड़छाड़ कर दूसरों के निकाले गये पैसे चोरी करते हुए दबोच लिया है। इस गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गया है। आरोपित के शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रहे हैं।