शिकोहाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीराम कथा की कलश शोभायात्रा

-नौ दिवसीय श्रीराम कथा कलश शोभायात्रा के साथ हुई प्रारंभ

शिकोहाबाद। श्री मानस सेवा समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन मेलावाला बाग स्थित श्री मानस सेवा समिति सत्संग भवन में किया जा रहा है। कलश यात्रा सोमवार को सुबह नौ बजे बड़ा बाजार स्थित रीठरा वाले मंदिर से प्रारंभ होकर श्री मानस भवन पर पहुंची। यहां घट स्थापना के बाद श्रीराम कथा का शुभारंभ कथा व्यास साध्वी जयप्रिया दीदी (बरसाना धाम) ने किया।

नगर में सोमवार से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गई। कथा प्रतिदिन दोपहर एक से पांच बजे तक आयोजित की जायेगी। श्रीराम कथा की कलश यात्रा रीठरा बाले मंदिर से प्रारंभ होकर मेलावाले बाग स्थित मानस भवन पर पहुंची। शोभायात्रा में बैंड बाजे मधुर ध्वनि बजाते हुए चल रहे थे। इसमें बड़ी संख्या में पीत वश्त्र धारण किए सौभाग्यवती महिलाएं कलश धारण कर धार्मिक भजनों पर थिरकते हुए चल रहीं थी। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा कर और आरती उतार कर कई जगह स्वागत हुआ।

पंजाब नेशनल बैंक के समीप सत्यम सदन पर योगेश गुप्ता ने सभी कलश धारण करने वाली सौभाग्यवती महिलाओं और साथ चल रहे पुरुषों का तिलक लगा कर स्वागत किया। इस दौरान मानस सेवा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। ब्लूमिंग बड्स स्कूल के प्रबंधक राजपचैरी ने मंदिर प्रांगण के समीप शोभायात्रा का स्वागत किया।