शिकोहाबाद। संस्कार भारती शिकोहाबाद द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बटेश्वरनाथ के श्री चरणों मैं अटल भवन में आयोजित किया। कार्यक्रम में हरियाली तीज क्वीन का चुनी गईं। जिसमें सुनीता अग्रवाल को तीज क्वीन चुना।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। संचालन सरिता अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए झूले की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के समापन पर पदाधिकारियों द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया। सभी ने हरियाली तीज क्वीन सुनीता अग्रवाल का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।
इस दौरान राहुल अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, राजीव गुप्ता, विकास अग्रवाल, प्रांजल गुप्ता, गौरव अग्रवाल और संरक्षकों में राजीव अग्रवाल, शोभित गुप्ता, संजय अग्रवाल, सदस्य अभिषेक गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, मनीष महेश्वरी, संदीप शाह आदि उपस्थित रहे।