शिकोहाबाद। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज शिकोहाबाद की प्राचार्या की अध्यक्षता एवं हिन्दी विभागाध्यक्षा के निर्देशन में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में राशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या ने सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण प्राचार्या डा.गीता यादुवेन्दु ने किया। इसके बाद सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत संगीत विभाग द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। हिन्दी दिवस का मुख्य शीर्षक वैश्विक पटल पर हिन्दी भाषा की भूमिका के अन्तर्गत दर्शना कुमारी एवं डॉ पल्लवी पांडेय के संयुक्त संयोजन में प्रतियोगिताऐं पोस्टर प्रश्नोत्तरी, काव्य पाठ एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में 35 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर राशिका बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान काजल कठियार एवं दिव्या यादव बीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर श्रेष्ठी कटियार एवं कशिश चैहान, बीए प्रथम वर्ष एवं सांत्वना पुरस्कार इकरा बीए प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में प्रो सीमारानी जैन (अंग्रेजी विभागाध्यक्षा) एवं डॉ नम्रता प्रसाद (समाजशास्त्र विभागाध्यक्षा) रहीं।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तुलसीदास समूह विजेता एवं सूरदास समूह की छात्राऐं उपविजेता रहीं। काव्य पाठ प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें श्वेता यादव प्रथम, संगम एवं रेखा संयुक्त रूप से द्वितीय एवं निशा बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार डौली को प्राप्त हुआ। संगीत विभागाध्यक्षा डॉ मोनिका सिंह ने संगीत विभागाध्यक्षा ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।
प्रो शशि प्रभा तोमर ने हिन्दी में रोजगार की अपार सम्भावनाओं की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन दर्शना कुमारी असिप्रो हिन्दी विभाग ने किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाऐं प्रो शशिप्रभा तोमर, प्रो सीमारानी जैन, दर्शना कुमारी, डॉ नीलम, डॉ माया गुप्ता, डॉ नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पल्लवी पांडेय, डॉ मोनिका सिंह, डॉ ममता भारद्वाज, डॉ पिंकी, निधि जायसवाल, सोनिका एवं सुनीता, डॉ रेनू, रमा, डॉ मोहिनी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुभाष कश्यप, मुकेश कुमार, जफर जावेद, शादाब मु. खॉन, जहान सिंह, राहुल मिश्रा एवं समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।