शिकोहाबाद: जैन समाज की नई कार्यकारिणी अधिष्ठापित

शिकोहाबाद। नगर शिकोहाबाद जैन समाज की नई कार्यकारिणी का गठन होने के बाद शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह पार्श्वनाथ दिगंबर पदमावती पुरवाल जैन मंदिर जैन स्ट्री पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के समस्त लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नव गठित कार्याकारिणी को समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं सभ्रांत लोगों ने आशीर्वाद दिया। नवनियुक्त कमेटी में प्रथम बेदी पर भगवान के सामने श्रीफल चढ़ा कर शपथ ग्रहण ली। इस अवसर पर अशोक जैनअध्यक्ष,पंकज जैन कोषाध्यक्ष,पंकज जैन महामंत्री,उपाध्यक्ष अमित जैन, मीडिया प्रभारी सर्वज्ञ जैन,कोऑर्डिनेटर नीरज जैन कार्यकारिणी सदस्यय आशीष जैन,अनंत जैन,हर्षित जैन,वैभव जैन,दीपक जैन ने शपथ ग्रहण ली।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुभाष जैन, सुनील जैन, प्रिंस जैन, सुशील जैन, रजनीकांत जैन, नरेंद्र जैन, ज्ञानेंद्र जैन, अनिल जैन, नवीन जैन, राकेश जैन, राहुल जैन, चैतन्य जैन, आलोक जैन, संजय जैन, राजीव जैन आदि लोग मौजूद रहे।