शिकोहाबाद। जैन समाज द्वारा रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें श्रीराम लीला मंचन समिति के संयोजकों को सम्मानित किया।
जैन समाज ने नव नियुक्त श्री रामलीला मंचन समिति का स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रिन्स जैन एवं सोनी गम्भीर सहित सदस्य अंकुश गुप्ता,रोहित गुप्ता,अंकुर गुप्ता,शिवम मित्तल एवं उत्कर्ष अग्रवाल का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रूप में चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, पूर्व रामलीला समिति अध्यक्ष अतुल गुप्ता, व्यापार मंडल से अजय मित्तल, अरुण गुप्ता, सभासद आशुतोष वर्मा तथा लखपति सिंह धनगर मौजूद रहे।
जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन ने सभी का स्वागत करते हुए समाज में एकजुटता और सहयोग का संदेश दिया। कार्यक्रम में अनिल जैन, राकेश जैन, नरेंद्र जैन, सुशील जैन, रजनीकांत जैन, अमित जैन, संजय जैन, पंकज जैन, नीरज जैन, आशीष जैन, ज्ञानेंद्र जैन, आलोक जैन, प्रभात जैन, गौरव जैन, राहुल जैन, शोभित जैन, दीपक जैन, अंशुल जैन, विकास जैन, ज्ञानचंद जैन, चक्रेश जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।