शिकोहाबाद। जेएस विश्वविद्यालय में शनिवार को ’पेपर बैग डे’ का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा पेपर से हस्त निर्मित बैग का निर्माण किया और जागरूकता रैली निकाली। रैली में एनसीसी कैडेट्स के साथ विश्वविद्यालय के अन्य छात्र-छात्रायें एवं शिक्षकों ने पोलीथिन के वहिष्कार करने की शपथ ली। सभी ने कहा कि अब भविष्य में हम पेपर बैग का ही प्रयोग करेंगे।
यह दिन पर्यावरण पर प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये समर्पित है। नष्ट न होने वाले प्लास्टिक बैग के विपरीत, पेपर बैग पर्यावरण के लिये अनुकूल होता है। आज अनेकों लोग अपनी दैनिक जीवन में खरीदारी के लिये पेपर बैग का ही उपयोग कर रहे हैं। क्योंकि प्लास्टिक का व्यापक प्रयोग पर्यावरण पर खतरे की घंटी बना हुआ है। सबसे पहले कागज बायोडिग्रेडेबल या आसानी से नष्ट हो जाता है जो इस प्लास्टिक बैग के अतिरिक्त एक बेहतर विकल्प है।
इस जागरूकता अभियान में जेएस विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफीसर लैफ्टीनेन्ट शैलेन्द्र सिंह, रजिस्ट्रार डॉ यतेन्द्र कुमार शर्मा , डॉ बीपीएस चैहान, डॉ पीपी सिंह, डॉ गौरव कुमार गुप्ता, डॉ नीरज कुमार, उमेश चन्द्र, डॉ इश्तियाक खॉन, सी अण्डर ऑफीसर ईशिका यादव उपस्थित रहे।