शिकोहाबाद: जेई द्वारा स्थानीय लोगों को धमकाना पड़ा भारी

-भाकियू नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ किया प्रदर्शन

-मौके पर पहुंचे एसडीओ ने समझा बुझाकर किया मामला शांत

शिकोहाबाद। विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा मुहल्ला स्थित संकरी गली में विद्युत पोल लगाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इस पर अवर अभियंता द्वारा लोगों को हड़काया और पुलिस बुला ली। इसके बाद मामला बढ़ा तो भाकियू नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ ने मामले को समझाबुझा कर शांत कराया।

भारतीय किसान यूनियन भानु के मुख्य सचिव योगेश यादव के नेतृत्व में शिकोहाबाद के शंभूनगर मुहल्ला में किसान पंचायत का आयोजन किया। जिसमें बिजली विभाग के कूटितनीति से कार्य करने का विरोध जताया। किसान नेताओं ने कहा कि मोहल्ला में सभी के घरों तक बिजली सुचारू रूप से पहुंच रही है। एक ट्रांसफार्मर कम वोल्टेज निकाल रहा था, जिसके लिए माधोगंज बिजली घर पर तैनात जूनियर इंजीनियर अजय यादव ने ट्रांसफार्मर को न बदल कर कुछ घरों के लिए बिजली की लाइन अलग से निकालने के लिए ठेकेदार को बोल दिया।

जब शंभूनगर की छोटी गलियों में पहले से ही इतने बिजली के खंभे लगे हैं, कि उन गलियों से लोगों को अपनी गाड़ियां निकालने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन विभाग इन तंग गलियों में एक और पोल लगा रहा है। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। आरोप है कि जेई ने पुलिस बुला कर लोगों को हड़काया है। इस बात को लेकर भाकियू भानु के मुख्य सचिव योगेश यादव और आकाश यादव ने आनन फानन में पंचायत रख दी।

जब पंचायत स्थल पर एसडीओ हरिसिंह पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया तो उन्होंने माधोगंज के सभी अधिकारियों को फटकार लगाई और बोला कि जब ट्रांसफार्मर बदल कर समस्या का समाधान हो जाएगा तो क्यों खंभे लगा रहे हो।उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि कोई पोल नहीं लगेगा। इसके बाद ही धरना समाप्त किया गया।

पंचायत में आकाश यादव, गौरव यादव, आशु यादव, विवेक यादव, राम यादव, योगेश यादव, हरविंद्र ठाकुर, राहुल यादव, अंकुर कुलश्रेष्ठ, रवीश यादव, जलवा यादव, शिवेन्द्र, रामेंद्र कुमार, आयुष यादव, अनिल यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।