शिकोहाबाद। इंडिया जीनियस अवार्ड 2025 की परीक्षा दिसंबर 24 में हुई थी। जिसका परिणाम घोषित हुआ है। इसमें सिरसागंज पब्लिक स्कूल के 12 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। जिसमें एक छात्र ने उत्तर प्रदेश मे आठवां स्थान प्राप्त किया है। इन सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने विद्यालय में सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर 100 छात्रों में से 12 छात्र विद्यालय के सफल हुए हैं। जिसमें एक छात्र रिषभ कुमार ने उत्तर प्रदेश स्तर पर आठवीं रेंक प्राप्त कर अपना, परिवार का और स्कूल का नाम रोशन किया है। रिषभ को 30 जून को लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ने मेडल, प्रशिस्त पत्र और स्मार्ट वाच देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा ओम शर्मा, सार्ख यादव,दिव्यांशी, हार्दिक, राजवरधन, आदित्य, आयूष, समद, रिजवी, पवनी, अंशू जादौंन शामिल हैं। इन सभी छात्रों को सिरसागंज स्कूल में निदेशक लक्ष्मीचंद्र, प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को वधाई दी।