शिकोहाबाद। मेलावाला बाग स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में उत्प्रीति पचैरी और सीनियर वर्ग में कौशिकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
हर घर तिरंगा अभियान के अर्न्तगत तथा रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार के उपलक्ष्य में ब्लूमिंग बड्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल शिकोहाबाद में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो वर्गों में (जूनियर कक्षा 6 एवं 7) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 8 से 10) में आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने अनुउपयोगी घरेलू वस्तुओं से आकर्षक राखियाँ बनाई।
प्रधानाचार्य सुमन पचैरी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में कलात्मकता देशप्रेम और अपनी संस्कृति को जानने का भाव जाग्रत होता है। बच्चों द्वारा बनाई राखियाँ देश के सेवा में कार्यरत जवानों के लिए भेजी जायेगी। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में उत्प्रीति पचैरी प्रथम, शानवी मिश्रा द्वितीय व साक्षी एवं स्नेहा चैधरी तृतीय स्थान पर रहीं।
वहीं सीनियर वर्ग में कौशिकी प्रथम, अनुष्का एवं आराध्या द्वितीय एवं गुंजन तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंण्डल में तनु पचैरी, अनुष्का यादव, वत्सला, रितु यादव रहीं। प्रबंधक राज पचैरी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।