शिकोहाबाद: कालीदेवी मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

-मां का भव्य फूल बंगला सजाया, दर्शनों को लगी भक्तों की भीड़

शिकोहाबाद। नगर के बड़ा बाजार स्थित मां कालीदेवी का प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर का गुरुवार को वार्षिकोत्सव (जन्मोत्सव) धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान मां का भव्य फूल बंगला भी सजाया गया। इसके साथ ही मां के भक्तों ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया। प्रसाद पाने वालों की भीड़ लगी रही।

मां कालीदेवी के भक्तों ने गुरुवार शाम को मां का जन्मोत्सव एवं भव्य फूल बंगला सजाया। प्रसाद वितरण किया। इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर मां की पूजा अर्चना की। उनसे परिवार की शुख समृद्धि और शांति की कामना की। बड़ी संख्या में भक्तों ने मां के जन्मोत्सव पर उन्हें पोषाक चढ़ाई।

साड़ी और नारियल भेंट की। सुबह से शाम तक भजन कीर्तन का क्रम चलता रहा। शाम पांच बजे के बाद दर्शन करने वाले भक्तों की भीड़ मंदिर पर आना शुरु हो गई। दर्शन के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।