शिकोहाबाद। नगर के नरायण तिराह स्थित एक रेस्टोरेन्ट मे कल्पतरू ट्रस्ट की बैठक हुई। जिसमें ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने समी सदस्यों से ट्रस्ट को चलाने के लिये आगे की रुपरेखा, कार्यक्रमों मे सदस्यो की भागीदारी व समय का विशेष ध्यान देने की बात कही। महिला मंडल के होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। 26 दिसम्बर को होने वाले स्थापना दिवस को किस तरह से मनाना है, इस पर भी सभी सदस्यो की सहमती ली गयी। उसी दिन नवीन कमेटी का चुनाव भी किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन अमन मित्तल ने किया। बैठक मे तरुण अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, हेमन्त सोनी, प्रशांत राजपूत, विकास अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, ओमशंकर चौहान, गगन कपूर, गगन तोमर, पवन अग्रवाल, विशाल, महिला मण्डल से शोभा खण्डेलवाल, मिताली मित्तल, संध्या, नम्रता, नीतू गोयल, बबली, सोनिका, खुशबू, अर्चना तोमर, सुनीता बंसल आदि मौजूद रहे।

