फिरोजाबाद। मनरेगा योजना निरस्त किये जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने गाँधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष गाँधी जी की तस्वीर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि मनरेगा को निरस्त करके भाजपा सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अपमान किया गया है। गाँधी जी ने अंग्रेजो से देश को आजाद कराने के लिये अपना घर परिवार, जहाँ तक कि शरीर के कपड़े तक त्याग दिये और सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर तमाम यातनायें सहकर देश आजाद कराया। गाँधी जी का अपमान कांग्रेसी सहन नहीं करेंगे और केंद्र सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे।
मनरेगा को निरस्त करके इसको नया नाम दिया गया है। भुगतान में बदलाव करके 40 प्रतिशत राज्यों के ऊपर डाल दिया गया है, जो संभव ही नहीं है। सरकार की मनसा रोजगार क़ानून को ख़त्म करने की साजिश है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेंगी।
विरोध प्रदर्शन करने वालो में महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू, हाजी सईद पटेल, राजवीर सिंह यादव, जितेंद्र तिवारी, हाजी नसीर अहमद, सुरेन्द्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, अजय यादव, संदीप कुमार ओझा, राजेश शर्मा, जहीर खाकसर, रणवीर गुर्जर, संजय यादव, रामदेव गुर्जर, धर्मेंद्र यादव, उमर फारूक, लाला राईन, जयपाल यादव, अनिल यादव, वकार खालिद, सुएब सिद्दीकी, वीरभान लोधी, फईम कुरैशी, राम प्रबेश, मुकेश कुमार, योगेंद्र सिंह, सुशील यादव, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

