शिकोहाबाद। नगर के बस स्टाप के सामने मकर संक्राति के अवसर पर कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा खिचडी एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तहसीलदार कीर्ती चौधरी, ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मॉ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व फूल माला पहनाकर किया। पदाधिकारियों ने महिला, पुरूष, बच्चों, साधू संतों, राहगीरों को सुबह चाय, बिस्कुट और खिचडी का वितरण किया। साथ ही जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े प्रदान किये।

