शिकोहाबाद। कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने संवेदनशील स्थलों पर यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो।
आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद के एटा जनपद की सीमा से लगे क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण एवं यात्रा मार्ग की समीक्षा की। निरीक्षण सुरैला बार्डर से राधारानी आश्रम से होकर फिरोजाबाद में प्रवेश करने वाले मुख्य कांवड़ यात्रा मार्ग पर किया गया। जिसमें इशरौली चैराहा, सकरौली चैराहा एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर यातायात, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिकोहाबाद डा गजेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीन कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक जसराना शेर सिंह सहित संबंधित विभागों, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, स्वास्थ्य एवं परिवहन आदि के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
कांवड़ यात्रा मार्ग की साफ सफाई, बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन, पुलिस फोर्स की तैनाती, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व मेडिकल सहायता जैसी व्यवस्थाओं की स्थिति पर अधिकारियों से मौके पर फीडबैक लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा यात्रा से पूर्व सभी तैयारियाँ युद्धस्तर पर की जा रही हैं। जिससे यह पावन यात्रा शांतिं, सुरक्षा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराई जा सके।