शिकोहाबाद: कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो शिक्षिकाएं घायल

शिकोहाबाद। प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही दो शिक्षिकाएं विद्यालय से घर ई-रिक्शा में बैठ कर आ रहीं थी। जब उनका रिक्शा स्टेशन रोड स्थित नहर पुल के समीप पहुंचा, तभी पीछे से आ रही कार ने रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा सवार दोनों प्राइवेट शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब माधव गंज स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहीं दो शिक्षिकाएं छुट्टी के बाद अपने घर ई-रिक्शा में बैठ कर आ रहीं थी। जब दोनों शिक्षिकाओं को लेकर ई-रिक्शा स्टेशन रोड स्थित नहर पुल पर पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसमें रिक्शा में सवार दोनों शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें स्थानीय लोगों ने संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

घायल शिक्षिकाओं की पहचान रीना और पूनम निवासी शंभूनगर के नाम से हुई है। संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि एक हादसे में दो महिलाएं घायल हुई हैं। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।