शिकोहाबाद: करन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नियुक्त

शिकोहाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश इकाई की एक बैठक अश्वनी माथुर के आवास पर मिश्राना मुहल्ला में हुई। जिसमें महासभा के जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई। नवनियु्क्त जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद सदस्यों ने उनका पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।

मीटिंग में महासभा के सदस्यों ने करन माथुर पुत्र अश्वनी माथुर (बबलू) मेला मालिक मक्खनपुर पैंठ-पशु हाट को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा फिरोजाबाद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। जिसकी घोषणा बबलू के आवास पर हुई। बैठक की शुरुआत भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। घोषणा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा की गई।

उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज की एकजुटता व विकास आदि के लिए पहले से अधिक प्रयास एवं जागरूकता के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा संगठन को मजबूती देने के लिए और नौजवानों को प्रेरित करने के लिए संगठन में यह दायित्व दिया गया है। करन माथुर जो कि वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष हैं, वो पहले से ही संगठन के कार्यों में सक्रिय हैं। अतः इस दायित्व को निभाने में भी पूरी निष्ठा से प्रयासरत रहेंगे।

बैठक में मुख्यत अश्वनी माथुर, पवन सक्सेना,मनोज कुलश्रेष्ठ,कपिल श्रीवास्तव,तरंग कुलश्रेष्ठ,सीए सौरभ कुलश्रेष्ठ,मुकेश कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट कपिल श्रीवास्तव, विकास कुलश्रेष्ठ, प्रदीप श्रीवास्तव,संदीप नारायण, वैभव श्रीवास्तव और विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।