शिकोहाबाद: कोचिंग संचालक पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

शिकोहाबाद: कोचिंग संचालक पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

शिकोहाबाद। स्टेशन रोड स्थित एक कोचिंग संचालक पर छात्रा ने छेड़छा़ड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगर के स्टेशन रोड स्थित एक कोचिंग संचालक पर कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी है। छात्रा ने शिक्षक की शिकायत अपने परिजनों से की तो परिवार के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। परिजन छात्रा को लेकर थाना पहुंचे और तहरीर दी।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाये जाने पर शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।