शिकोहाबाद: लुटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

-मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर साथी भागा

शिकोहाबाद। रविवार की रात लगभग 11 बजे के करीब नहर पटरी पर छीछामई पुल के समीप थाना पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

रविवार रात 11 बजे के करीब थाना पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान उसे सूचना मिली की नहर पटरी पर छीछामई पुल के समीप दो लुटेरा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो लुटेरों ने फायरिंग कर दी। बचाव करते हुए पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक लुटेरा के पैर में गोली लग गई। जिसे घायलावस्था में दबोच लिया। जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।


पुलिस ने पकड़े गये आरोपित से पूछताछ की तो पता चला कि यह शातिर लुटेरा है। पुलिस को पूछताछ में उसने अपना नाम सुरजीत उर्फ सीटू निवासी नगला कन्हाई थाना खैरगढ़ बताया। उसने बताया कि उसका साथी अजय निवासी फतेहपुर शिकोहाबाद भागने में सफल हो गया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपित पर टूंडला थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना समेत अन्य धारा में केस दर्ज है। घायल बदमाश को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।