शिकोहाबाद: मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल

-लूटे गये पांच मोबाइल, एक तमंचा, एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद

-घायल लुटेरा पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा

शिकोहाबाद। थाना पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक लुटेरा मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेजा है। उनके कब्जे से पांच मोबाइल, एक तमंचा और एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद की है।

नगर क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल लूट की घटनाओं पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंभर रुख अपनाते हुए थाना पुलिस और एसओजी को लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। इसी क्रम में थाना पुलिस चेकिंग के दौरान डाहिनी पुलिया पर बाइक सवार दो युवकों को रोका तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।


पकड़े गये लुटेरों ने अपने नाम विकास निवासी मोतीनगर और सचिन राठौर निवासी एलानी नगर थाना रसूलपुर बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा, लूटे गये पांच मोबाइल फोन और एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद की है। इसी बाइक का प्रयोग करके यह लोग लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुठभेड़ में विकास के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है।

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि वादी प्रेमवीर पुत्र जसवन्त सिंह निवासी खितौली थाना नसीरपुर ने सूचना दी कि वह शुक्रवार को नारायण तिराहा शिकोहाबाद पर खडा होकर फोन पर बात कर रहा था, तभी एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर दो लडके आये और झपट्टा मारकर कर उसका फोन छीनकर भाग गये। प्रेमवीर की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।