शिकोहाबाद: नगर पालिका ने स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसडर और चैंपियन बनाए

-ग्रीनपार्क होटल में कार्यक्रम आयोजित कर किया सभी को सम्मानित

शिकोहाबाद। नगर पालिका द्वारा ग्रीन पार्क होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर को स्वच्छ बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाने वालों के अलावा अन्य कार्यों में अपनी बढ़चढ़ कर रुचि दिखाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पालिका द्वारा ब्रांड एबेंसडर और स्वच्छता चैंपियन के नामों की घोषणा की।

कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष रानी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम विक्लप उपस्थित रहीं। इसके अलावा मंचासीन अतिथियों में पूजा ग्रुप के महानिदेशक राजीव अग्रवाल, पूर्व मंत्री विवेक अग्रवाल, सिरसागंज की पालिकाध्यक्ष, राजकुमार अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सभासद आशुतोष वर्मा ने किया। इस अवसर पर 25 ब्रांड एबेंसडर और 15 स्वच्छता चैंपियन को सम्मानित किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से ब्रांडएबेंसडर में समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विपिन गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, आकाश यादव, ठा. अश्वनी कुमार, डा. संजीव माथुर, नंदिनी यादव, डा. रजनी यादव.डा.पीएस राना सहित 25 लोगों को शामिल किया है। वहीं स्वच्छता चैंपियन में नीतू मिथला, रश्मि सिंह, आशा भट्ट, नीतू गोयल, अंजू अग्रवाल और पूनम अग्रवाल सहित 15 शामिल हैं।

इसके साथ ही पालिका द्वारा नगर के सभासद और नगर पालिका के विभिन्न विभागों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक रोटी बैंक के संस्थापक व समाजसेवी राजीव गुप्ता रहे। उन्होंने सभी आगंतुकों और अतिथियो का आभार व्यक्त किया।