-पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध की प्राथमिकी दर्ज
शिकोहाबाद। नगला खंगर के गांव में एक महिला का घर पर ही व्यूटी पार्लर है। एक दिन वह अपने घर पर बाथरूम में नहा रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसका नहाते समय का वीडियो बना लिया और तब से आज तक ब्लैकमेल करता आ रहा है। जुलाई 19 को उसने अपने साथी के साथ उसे जबरन रास्ते से अपनी गाड़ी में डाल लिया और तमंचा के बल पर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। अब आरोपित युवक उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते पीड़िता के परिवार का जीना दुष्वार हो गया है।
पीड़िता ने नगला खंगर थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि उसके गांव का ही एक युवक उपेंद्र उर्फ गोला व अरविंद उर्फ बंटू ने उसके नहाते हुए के फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया। अब उसे वायरल करने की कह कर उसे विगत पांच साल से ब्लैकमेल करते आ रहे हैं। 19 जुलाई को उपेंद्र व अरविंद शाम के समय उसकी दुकान पर आए और धमकाया।
उसकी धमकी से डर कर उसने उस दिन जल्दी दुकान बंद कर घर जा रही थी, तभी रास्ते में उक्त दोनों युवका ने उसकी स्कूटी के आगे अपनी कार लगा दी और जबरन तमंचे के बल पर उसमें बैठा लिया और सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब विरोध किया तो उसके मुंह पर तमंचा लगा दिया।
इसके बाद उसके कपड़े उतारने लगे और छेड़छाड़ करने लगे। किसी तरह वह बंच कर वहां से भाग निकली। उस दिन से वह आए दिन मेरे पति को जान से मारने की धमकी देते हैं। प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उपेंद्र यादव व अरविंद यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।