शिकोहाबाद: नकदी, आभूषण और बेटी को लेकर महिला प्रेमी के साथ गई

-पीड़ित की तहरीर पर महिला के प्रेमी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

शिकोहाबाद। सनातन धर्म के धर्म गुरुओं द्वारा समाज के लोगों की चेतना जागृति करने के लिए जब कडुवें बचन कहे जाते हैं तो लोग उनका विरोध करने लगते हैं। लेकिन आज समाज में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। एक महिला अपनी नौ साल की बेटी के साथ घर में रखी नकदी, आभूषण लेकर प्रेमी के साथ चली गई। जब पति घर पहुंचा तो घर को खाली देख हैरान रह गया। काफी तलाशने के बाद भी जब पता नहीं चला तो उसने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मामला थाना क्षेत्र के मुहल्ला पड़ाव का है। यहां निवासी राहुल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उस पर एक नौ वर्ष की बेटी भी है। उसके मुहल्ले का ही एक युवक विपिन का उसके घर आना-जाना था। एक अगस्त को राति करीब साढ़े नौ बजे विपिन उसकी पत्नी को बहला फुसला कर ले गया। जब वह घर लौटा तो पत्नी और बेटी को घर में ना देख कर हैरान रह गया।

काफी तलाशने पर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि विपिन उसकी पत्नी और बेटी को ई रिक्शा में बैठा कर ले गया है। जब उसने घर में देखा तो घर में रखी नकदी और आभूषण भी गायब थे। उसने बताया कि उसकी पत्नी नौ वर्षीय बेटी के अलावा 17 हजार रुपये, एक जोड़ी झुमके, दो अंगूठी सोने की, 250 ग्राम की तोड़ियां चांदी की साथ ले गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी विपिन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।