शिकोहाबाद: नेत्रदान पखवाड़ा के तहत नेत्रदान के लिए किया जागरूक

शिकोहाबाद। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि क्षीणता नियंत्रण विभाग द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में एक नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अस्पताल आने वाले रोगियों एवं तीमारदारों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक किया गया। यह पखवाड़ा आठ सितंबर तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरसी केशव ने किया। इस अवसर पर नेत्र परीक्षण अधिकारी डा दीपक तिवारी ने लोगों को नेत्र दान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेत्र दान करने से किसी व्यक्ति के अंधेरे में रोशनी लाई जा सकती है। जो व्यक्ति अपनी जीवन यात्रा पूरी करके जाता है तो उसकी आंखें किसी दूसरी व्यक्ति के लिए जीवन दायिनी बन सकती हैं। इस लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में नेत्रदान करना चाहिए।

इसके लिए उन्होंने कहा कि फार्म भरकर नेत्र दान करने वाला व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की अंधेरी भरी जिंदगी में रोशनी फैला सकता है। एसे लोगों से आग्रह करके फार्म भरवाये जा रहे हैं जो अपनी मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करना चाहते हैं। इस अवसर पर सीएमएस डा. आरसी केशव के अलावा अन्य अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।