शिकोहाबाद: पशु बांधने को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल

-झगड़े के दौरान गांव में फैली सनसनी, मची चीखपुकार

-पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए संयुक्त अस्पताल भेजा

शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नसीरपुर में शनिवार सुबह दो पक्षों में पशुओं को बांधने को लेकर जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्ष से पांच लोग लहूलुहान हो गए। झगड़े के दौरान पथराव और मारपीट से चीखपुकार मच गई। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।

घटना शनिवार सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। जिसमें हरिओम और रामनरेश पक्ष में पशुओं को बांधने को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट और पत्थर चले। जिसमें दोनों तरफ से पांच लोग घायल हो गये। झगड़े के दौरान गांव में सनसनी फैल गई। महिला और बच्चों की चीख पुकार से गांव में भगदड़ सी मच गई।

इसमें प्रथम पक्ष उमिशा, हरिओम, लक्ष्मी, विमल और उपेंद्र शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से रामनरेश, शिवम, शिवानी, अनीता और हर्षिता हैं। दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राम नरेश और शिवम को हिरासत में ले लिया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि हरिओम और रामनरेश पक्ष में पशु बांधने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें से पांच लोग घायल हुए हैं। उनको मेडिकल के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।