शिकोहाबाद। नगर के युवा खिलाड़ी ने प्रयागराज में आयोजित दस दिवसीय प्रतियोगिता का मंगलवार को हेस्टिंग रोड स्थित बैज बॉल स्नूकर अकादमी में फाइनल खेला गया। जिसमें नगर के लाल ने पहलीवार ही 37 खिलाड़ियों को हराकर यह प्रतियोगिता जीती। जिससे खिलाड़ी ने प्रदेश के साथ ही नगर का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी की इस कामयाबी पर पूरे नगर के लोग उसे बधाई दे रहे हैं।
नगर के एके महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर तैनात रहे स्व. राजपाल सिंह यादव के पौत्र एवं शशी प्रभा यादव समाज सेविका निवासी शंभूनगर के बेटे प्रतीक चैधरी ने राजाराम कुमार भार्गव स्मृति छह रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैंपियनशिप जीत कर प्रेदश के साथ नगर और परिवार का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 37 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच लखनऊ के आयुष मित्तल और नगर के प्रतीक चैधरी के बीच खेला गया। जिसमें प्रतीक ने लखनऊ के आयुष मित्तल को 6.2 से हराकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति छह रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैंपियनशिप के विजेता बने और अपने जनपद शिकोहाबाद फिरोजाबाद का नाम रोशन किया।