शिकोहाबाद: रामलीला महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी, धर्मध्वज स्थापित

-कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह आज करेंगे रामलीला का उद्घाटन

शिकोहाबाद। श्री रामलीला मंचन समिति सहजलपुर शिकोहाबाद द्वारा श्री रामलीला महोत्सव का शनिवार को विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। यह आयोजन आगामी 4 अक्टूबर तक रामलीला मैदान पर किया जाएगा। रामलीला महोत्सव का उद्घाटन रविवार को शाम छह बजे प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने सभी लोगों से इस अवसर पर पहुंच कर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

रामलीला मंचन समिति के संयोजक प्रिंस जैन एवं सोनी गंभीर ने बताया कि उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए रामलीला मैदान पर तैयारी की गई हैं । शनिवार की दोपहर रामलीला मैदान पर भूमि पूजन के साथ रामलीला मैदान पर भगवान श्री राम का धर्म ध्वज स्थापित किया गया।

इस भूमि पूजन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता एवं रामलीला कमेटी के ट्रस्टी विपिन गर्ग, मोहनलाल सुखाड़िया, अतुल गुप्ता, शेखर अग्रवाल, रोहित गुप्ता, राजेश अग्रवाल, रणजीत सिंह, शिवम मित्तल, शिवम दीक्षित, विकास जैन, सौरभ गुप्ता, दीपक शर्मा, अंकुश गुप्ता, अमन बंसल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

भूमि पूजन एवं धर्म ध्वज के स्थापना के बाद रामलीला महोत्सव आयोजन के लिए खटीमा उत्तराखंड से आए कलाकारों में भी अपना पूजन अर्चन कर रामलीला महोत्सव के भव्य आयोजन की कामना की। रामलीला कमेटी के पदाधिकारी ने नगर की सभी धर्म प्रेमी जनता से रविवार की शाम 6 बजे रामलीला मैदान पर पहुंच कर उद्घाटन समारोह में भाग लेने की अपील की है।

उद्घाटन के बाद सोमवार को शिकोहाबाद नगर के दोनों बाजारों से भगवान श्री राम की भव्य बारात निकाली जाएगी। रामलीला महोत्सव के सभी कार्यक्रम रामलीला मैदान स्थित मंच से शाम से देर रात तक किए जाएंगे।