शिकोहाबाद। अमेठी की एक महिला ने नगर के बड़ा बाजार निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर घर बुलाया और उसके साथ दो दिन लगातार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लखनऊ चली गई। उसने लखनऊ जाकर उससे शादी करने के लिए दवाब बनाया, तो आरोपित ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमेठी जनपद के एक गांव की रहने वाली महिला लखनऊ में प्राइवेट कंपनी में काम कर अपना जीवन यापन कर रही है। वह विगत दो साल से अकेले रह रही है। उसे एक जीवन साथी की तलाश थी। उसने शादी वेबसाइड पर अपनी प्रोफाइल बनाई। जो आनॅलाइन समाज साथी के नाम से इंटरनेट पर मौजूद है। उसने समाज साथी एप बनाया, जिस पर उसकी मुलाकात शिकोहाबाद के बड़ा बाजार निवासी अमित गुप्ता से हुई। दोनों की मोबाइल और वाट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई।
आरोप है कि अमित ने उसे कई बायदे किए और उससे मिलने लखनऊ भी पहुंचा। इसके बाद दोनों में शादी की बातें शुरू हो गई। आरोप है कि उसने अपने घरवालों को दिखाने के लिए उसे अपने घर बुलाया। वह छह अगस्त को उसके घर पर पहुंची और सात अगस्त तक दो दिन रुकी। महिला का आरोप है कि इस दो दिनों में अमित ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद वह लखनऊ चली गई। जब लखनऊ आकर उसने शादी के लिए कहा तो उसने शादी से इंकार कर दिया। उसका आरोप है कि आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर बड़ा बाजार निवासी अमित गुप्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।