शिकोहाबाद: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अब शादी से किया इंकार

-पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच

शिकोहाबाद। सिरसागंज के थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला में किराये पर रहती थी। यहीं उसकी दोस्ती मैनपुरी के थाना कुराबली के मुहल्ला की रहने वाले युवक से हो गई। इस दौरान उसने युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। अब युवती ने उससे शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़िता थाना पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला में रहने वाली युवती ने तहरीर दी है जिसमें उसने कहा है कि वह विगत 5 साल से शिकोहाबाद के एक मुहल्ला में किराये पर रह रही है। यहीं पर मैनपुरी के कुरावली का एक युवक सौरभ यादव उसके पास आता-जाता रहता था। जिससे उसकी पहचान हो गई।

आरोप है कि सौरभ ने उससे कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। जिसके बाद उसने शादी कां झांसा देकर उससे संबंध बनाए। जब उसने शादी करने के लिए कहा तो उसने शादी करन से मना कर दिया। इस पर रविवार को पीड़िता थाना पहुंची और उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सौरभ निवासी कुरावली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।