शिकोहाबाद। नगर के यंग स्कालर एकेडमी मे कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ संजीव आहूजा, प्रधानाचार्य संदीप कुमार, कृपाशंकर शर्मा एवं रेखा तेंगुरिया ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया।
लेफ्टिनेंट मनोज इंदोलिया द्वारा कारगिल विजय दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जहाँ एक ओर विजय दिवस का सभी के चेहरों पर उल्लास था, वहीं दूसरी ओर उसमें हुए शहीदों के प्रति सभी के चेहरों पर श्रद्धाभाव झलक रहा था। एनसीसी कैडेट्स ने भी सलामी दी। विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदो को नमन किया।
अंत में प्रबंधक डॉ संजीव आहूजा ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे ही अनगिनत शहीदों के अथक प्रयास से आज हम स्वतंत्र भारत में साँस ले रहे हैं, उनके बलिदानों का ऋण तो चुकाया ही नहीं जा सकता। लेकिन प्रयास अवश्य करना चाहिए कि हम भी देश के प्रति समर्पण की भावना रखें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक वर्ग का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोज इन्दोलिया ने किया ।