शिकोहाबाद। यंग स्कॉलर्स अकादमी में शुक्रवार को साइबर सुरक्षित भारत विषय पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी बौद्धिक प्रतिभा के माध्यम से चित्रों द्वारा यह संदेश दिया कि कैसे हम इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये बढ़ते साइबर अपराधों से बच सकते हैं। विद्यार्थियों ने फिशिंग, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया फ्रॉड, डेटा चोरी जैसे मुद्दों को अपनी कला के माध्यम से बेहतरीन तरीके से दर्शाया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संदेशात्मक स्लोगन, रंगों की सुंदर छटा और सोच को जागरूकता के रूप में कागज पर उकेरकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के महत्व को समझने और दूसरों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर संजीव आहूजा, निर्देशिका ईशा आहूजा की देखरेख में संपन्न हुआ।