शिकोहाबाद: शास्त्रीय गायन की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

-बच्चों ने शास्त्रीय गायन का किया अभ्यास

शिकोहाबाद। शब्दम् एवं स्पिक मैके द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शास्त्रीय गायन कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। इन तीन दिव में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय गायन को सीखा और अभ्यास किया।

तीसरे दिन स्पिक मैके एवं शब्दम् के संयुक्त तत्वावधान में आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद एवं डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल सिरसागंज के विद्यार्थियों के मध्य शास्त्रीय गायन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों के पीछे शब्दम् एवं स्पिक मैके का मुख्य उद्देश्य वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की विविध कलाओं और संस्कृति से जोड़ना तथा कलाकारों से रूबरू कराना है।

शास्त्रीय गायन के कलाकार डॉ अविनाश कुमार ने विद्यार्थियों को गायन का अभ्यास कराया वहीं दुसरी ओर सुंकात बाजपेयी ने तबले पर उनका साथ दिया। विद्यार्थियों में शास्त्रीय गायन के प्रति रूचि देखकर लग रहा था कि नई पीढी भारतीय शास्त्रीय परंपरा से जुड़ रही है। डॉ अविनाश ने अपनी प्रस्तुति के साथ विद्यार्थियों को अभ्यास भी कराया।

जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ा ही उत्साह दिखाते हुए राग से राग मिलाया। कार्यक्रम में पुष्कर तिवारी, नंदनी यादव, देव आर्या, गरिमा गुप्ता, रिचा शर्मा सहित अन्य शक्षिकगण उपस्थित रहे। विद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थी भारतीय शास्त्रीय परंपरा से जुड़े।