शिकोहाबाद: सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दी विदाई

शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ फिरोजाबाद के बैनर तले जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के सेवा निवृत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विदाई समारोह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा शिकोहाबाद में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे। जिसमें सभी अतिथियों ने सेवानिवृत होने वाले शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके दीर्घ आयु और स्वस्थ रहने की कामना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रामकैलाश यादव, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश अकेला खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक फिरोजाबाद, अटेवा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कृष्णज, सम्मानित संरक्षक मण्डल से बालकिशन राजपूत, भगवानदास शंखवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सहदेव सिंह चैहान, विमल यादव, अतर सिंह राजपूत एवं समस्त फिरोजाबाद संघ पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति रही।

इस मौके पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवा देने वाले सेवा निवृत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों द्वारा शॉल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी। इसमें कुमार पाल सिंह, अरविंद कुमार बघेल, रवीश कुमार शर्मा, अभय कुमार, हरवीर सिंग, विद्याधीश का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राधेश्याम यादव, अमरदीप शर्मा, अनिल बघेल, राजेश कुमार एवं मेजबानी विद्यालय उरमुरा के समस्त स्टॉफ व छात्रों का योगदान रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करतार सिंह जिलाध्यक्ष एवं संचालन भगवानदास शंखवार ने किया।