शिकोहाबाद: श्री कृष्ण छठ शोभा यात्रा की अध्यक्ष बनीं डॉ रजनी

शिकोहाबाद। योगीराज भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति शिकोहाबाद के तत्वावधान में निकलने वाली श्री कृष्णा छठ शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ज्ञानदीप इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ रजनी यादव को यात्रा का अध्यक्ष चुना गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ दिलीप यादव, कुलपति एफएस यूनिवर्सिटी उपस्थित रहे। समिति की संरक्षक डॉ नंदनी यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा भव्यता और श्रद्धा के साथ नगर में निकाली जाएगी। समिति के संस्थापक आकाश राजा ने कहा कि यह बैठक शोभायात्रा की रणनीति, मार्ग निर्धारण और व्यवस्थाओं को लेकर की गई थी। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर अपने विचार और सहयोग देने की बात कही।

बैठक में प्रमुख रूप से गजेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कृष्णा, अंकुर यादव, सुदीप्त यादव, मोहित यादव, आशीष यादव, अंशुल विक्रम सिंह, राजा यादव, विशेष यादव, पिंटू यादव, अवधेश प्रताप सिंह, अनुव्रत यादव, दिनेश सिंह, राजेश कुमार, पंछी यादव, पप्पू यादव, संचित यादव, देव यादव, करतार सिंह, विनीत यादव, विमल यादव, चंदन यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।