शिकोहाबाद। दो दिन पूर्व एक स्वर्ण कारीगर पर दुकान में घुस कर जान लेवा हमला करने वाले दोनों आरोपियों की पुलिस की सोमवार रात को छीछामई नहर पुल के समीप चेकिंग के दौरान आरोपितों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
रविवार को वादी ने थाने में तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि मिश्राना मुहल्ला में ज्वैलर्स सुरेश पुत्र रामजीलाल के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर लूट का प्रयास किया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अमन वर्मा और ऋषी वर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने गंभीरता से लिया और थाना पुलिस तथा एसओजी को घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिये।
थाना पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दीं। सोमवार रात को जब थाना पुलिस नहर पटरी पर छीछामई पुल के समीप चेकिंग कर रही थी,तभी उन्हें एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देख बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागने लगे।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो दोनों के पैर में गोली लग गई। जिससे वह गिर पड़े। पुलिस ने घायलावस्था में दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों फिरोजाबाद मेडिकल कालेज भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक अपरात कृष्ण स्वरूप पाल ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपित अमन वर्मा निवासी थाने के पीछे सिरसागंज और ऋषि वर्मा निवासी कौसल्या नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से दो तमंचा, पांच कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की है। दोनों के विरुद्ध पुलिस पर फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।