शिकोहाबाद: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एसपीएस का छात्र ने जीता स्वर्ण पदक

शिकोहाबाद। लीलावती मेमोरियल इंटर कालेज द्वारा मधुवन ग्लोबल एकेडमी में यूपी बोर्ड माध्यमिक विद्यालय फिरोजाबाद जनपदीय बालक एवं बालिका वर्ग अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें नगर के शिकोहाबाद पब्लिक स्कूल के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक और शिक्षकों ने विजयी टीम का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयोजक प्रधानाचार्य सतीस बघेल रहे। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा विजेता खिलाड़ियों को मंडलीय प्रतियोगिता जीतने का आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता ताइक्वांडो प्रशिक्षक रूपेश तिवारी के मार्ग दशर्न में की गई। इस प्रतियोगिता में शिकोहाबाद पब्लिक स्कूल के 12 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें छह छात्र मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित हुए।

प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र विनय प्रताप ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विद्यालय के छह छात्रों के मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के महानिदेशक केडी शर्मा और शिक्षकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।