शिकोहाबाद। श्रावण मास के तृतीय सोमवार को शिवालयों में भक्तों की धूम रही। बड़ी संख्या में शिव भक्त शिवालयों में पहुंच कर देवाधिदेव महादेव का अभिषेक पूजन करते दिखे।
इसी श्रृंखला में आचार्य मनीष पांडेय के संयोजन में श्रावण मास के तृतीय सोमवार के दिन श्री टुइयां वाले बाबा के सानिध्य में श्रद्धालुओं के द्वारा मानस भवन में 51 पार्थिव शिवलिंगों का पूजन के साथ दुग्दाभिषेक कराया गया। इस कार्यक्रम का आचार्यत्व अशोक कुमार तिवारी एवं वृजगोपाल शास्त्री ने किया।
इनके साथ आचार्य अमरनाथ मिश्रा, आचार्य हरदेव मिश्रा, आचार्य अजय शुक्ला, आचार्य अमन उपाध्याय एवं आचार्य राहुल समाधिया रहे। इनके अलावा प्रवीण, अंकित दुबे, आशीष शर्मा के योगदान से यह कार्यक्रम अलौकिक रूप से संपन्न हो सका।