शिकोहाबाद। शासन के निर्देश पर बुधवार को चलाए गये पौध रोपण कार्यक्रम के तहत सुबह नौ बजे उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र और औद्योगिक आस्थान के अध्यक्ष के नेतृत्व में औद्योगिक आस्थान स्थित पार्क में पौध रोपण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के लगभग 251 पौधे रोपे गये। इसके साथ ही नगर में स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं ने भी पौध रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया।
बुधवार सुबह नौ बजे औद्योगिक आस्थान में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र संध्या यादव, सहायक प्रबंधक संदीप यादव व सोनिल शाक्य, अध्यक्ष औद्योगिक आस्थान शिकोहाबाद के राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में औद्योगिक आस्थान के पार्क में पौध रोपण किया गया। जिसमें बरगद, पीपल, नीम, शहतूत सहित विभिन्न प्रकार के 251 पौधे रोपे गये।
इस अवसर पर पूजा ग्रुप के प्रबंध निर्देशक संजीव अग्रवाल, अमृत गर्ग, उद्यमी अश्वनी चैहान, संजीव गर्ग, भोले यादव, प्रभात माहेश्वरी, रजनीकांत जैन, शिवम अग्रवाल, बाबू सिंह शर्मा आदि उपस्थित रहें। वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 50 पौधे नींबू, अमरूद, शहतूत, करोदा का रोपण विद्यालय के छात्र छात्राओं एवम स्टाफ द्वारा किया गया। यह कार्य प्रधानाध्यापक डॉ सहदेव सिंह चैहान की देखरेख में हुआ। अतर सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, योगेन्द कुमार बघेल, रावली देवी, नूर जहां, राधा, शिवा बघेल, हर्ष वर्धन, नाज खान, नीटू, नरेंद्र राजपूत, वैशाली जादौन, रागिनी राजपूत, रिया जादौन आदि का सहयोग रहा।
एके कॉलेज में हरीतिमा अमृत वन एक पेड़ माँ के नाम थीम के तहत वृहद पौध रोपण किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर दीदार सिंह यादव, प्रोफेसर जगदीश यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार यादव, विमल कुमार, डॉ गीता यादव, डॉ राकेश यादव, डॉ सफी मोहम्मद, डॉ पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।