शिकोहाबाद। अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में भारतीय वैश्य महासभा के संयोजक कृष्ण कुमार खंडेलवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि महासभा का सम्मेलन 5 अक्तूबर को आगरा डीएसजेपी सभागार में आयोजित होगा। जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं व समाज मे उत्क्रष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस समेलन का उद्देश्य वैश्य वर्ग के युवाओं को राजनीतिक रूप में भी जागरूक करने का है। उन्होंने पांच अक्टूवर को होने वाले कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सफल बनाने की अपील की।
इस दौरान वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष रवि कुमार, नगर अध्य्क्ष गगन कपूर, प्रधान सचिव अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, अमन मित्तल, तनय अग्रवाल, हेमंत सोनी, तरुण अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सोनी गंभीर, अतुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल (बॉबी), पवन अग्रवाल, सजल अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।