शिकोहाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शिकोहाबाद द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार को उनके कार्यालय में जाकर सम्मानित किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जब से एसएसपी ने कार्यभार संभाला है, जनपद में अपराधियों के हौसले पस्त हैं। जनता और व्यापारियों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
व्यापारियों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व तीन हत्या करने वाले 50 हजार के इनामियां को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। जिसके बाद से एसएसपी सौरभ दीक्षित की छबि जनता में बढ़ी है। व्यापारियों का कहना है कि उनके नेतृत्व में पुलिस जिस तरह अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, उससे अपराधियों के हौसले पस्त हो गये हैं। ज्यादातर अपराधी जिला को छोड़ कर भाग रहे हैं। वंशीनगर में दंपत्ति की हत्या और 16 जून को मलिखानपुर नई बस्ती में एक महिला की हत्या और लूट के आरोपी राजू खान की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक एसओजी का सिपाही हरवीर भी घायल हो गया था।
एसएसपी ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। जिसको पुलिस ने मुठभेड़ में टपका दिया। जिससे जनपद की जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय में जाकर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा, कुलदीप गुप्ता, मनीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।