सिरसागंज: जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सिरसागंज। इंस्पायर मानक योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता व मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ओम के चित्र पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, नगर पालिका परिषद सिरसागंज अध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत की दीप्ती, प्रबंधक देवशरण आर्य एवं जिला सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने संयुक्त रूप से किया। 

कार्यक्रम का आगाज छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंस्पायर मानक योजनांतर्गत विद्यार्थी अपने आसपास के परिवेश में मौजूद समस्याओं व कार्यों को सरल बनाने के लिए उनका वैज्ञानिक रूप से उपाय तैयार करते हैं। इसके अंतर्गत छात्रों को अपना प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रति छात्र को दस हजार रू. की धनराशि प्रदान की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना व विद्यार्थियों को मौलिक विचार विकसित करने में मार्गदर्शन प्रदान करना है।

डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सिरसागंज नगर पालिकाध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह ने सभी प्रतिभागियों के मॉडलों की सराहना की। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह ने चयनित प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं अतिथियों ने जनपद फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह, अशोक जैन रपरिया, केदार सिंह यादव, संजीव सिंह, अंशुल खंडेलवाल, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, अनिल जैन, विपिन शिवहरे, सोनवीर सिंह, संजीव कुमार, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, योगेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, नरेश कुमार, श्रीमती सरिता सिंह, ऋचा मिश्रा, जनपद फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक साथी उपस्थित रहे।