सिरसागंज। नगर पालिका परिषद, सिरसागंज के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक ने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाई।
स्वच्छ भारत अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर अश्वनी कुमार जैन ने सभी को स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाते हुए कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आज़ादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
मैं स्वंय स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूँगा। हर वर्ष सौ घण्टे यानी हर सप्ताह दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूँगा और न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले मैं स्वंय से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। इस अवसर पर खुशी यादव, ऐंजल यादव, करिश्मा, संगम, भावना, आयुषी, ज्योति, माधुरी, रोहिनी, यश शर्मा, समीर खान, मुकुल कुमार, हर्ष कुमार, रितिक, रोहित आदि उपस्थित रहे।

